Saturday, April 25, 2015

मेरा मन सोचता है कि आखिर क्यों ?



आज   जब आया भूकंप  
नेपाल में पुरे उत्तर प्रदेश में
अचानक प्राकतिक दुर्घटना घटी
उसी पल जमीन फटी
सजे सम्भरें सुसज्जित गृह खँडहर में बदल गये
शमशान गृह में ही सारे शहर ही बदल गये
मेरा मन सोचता है कि

ये चुपचाप सा लेता हुआ युबा कौन  है
क्या सोचता है और क्यों मौन है
ये शायद अपनें बिचारों में खोया है 
नहीं नहीं लगता है ,ये सोया है
इसे लगता नौकरी कि तलाश है 
अपनी योग्यता का इसे बखूबी एहसास है 
सोचता था कि कल सुबह जायेंगें 
योग्यता के बल पर उपयुक्त पद पा जायेंगें 
पर अचानक जब आया भूकंप 
मन कि आशाएं बेमौसम ही  जल गयीं 
धरती ना जानें क्यों इस तरह फट गयी
मेरा मन सोचता है कि
ये बृद्ध पुरुष किन विचारों में खोया है
आँखें खुली हैं किन्तु लगता है सोया है
इसने सोचा था कि
कल जब  अपनी बेटी का ब्याह होगा
बर्षों से संजोया सपना तब पूरा होगा
उसे अपने ही घर से
अपने पति के साथ जाना होगा
अपने बलबूते पर घर को स्वर्ग जैसा बनाना होगा
पर अचानक जब आया भूकंप
मन कि आशाएं बेमौसम ही  जल गयीं 
धरती ना जानें क्यों इस तरह फट गयी
मेरा मन सोचता है कि
ये बालक तो अब बिलकुल मौन है
इस बच्चे का संरछक न जाने कौन है
लगता है कि
मा ने बेटे को प्यार से बताया है
बेटे को ये एतबार भी दिलाया है
कल जब सुबह होगी 
सूरज दिखेगा और अँधेरा मिटेंगा
तब हम बाहर जायेंगें 
और तुम्हारे लिए 
खूब सारा दूध ले आयेंगें 
शायद इसी एहसास में 
दूध मिलने कि आस में 
चुपचाप सा मुहँ खोले सोया है 
शांत है और अब तलक न रोया है 
पर अचानक जब आया भूकंप 
मन कि आशाएं बेमौसम ही  जल गयीं 
धरती ना जानें क्यों इस तरह फट गयी

मेरा मन सोचता है कि  
ये नबयौब्ना चुपचाप क्यों सोती है 
न मुस्कराती है और न रोती है 
सोचा था कि ,कल जब पिया आयेंगें
बहुत दिनों के बाद मिल पायेंगें
जी भर के उनसे बातें करेंगें
प्यार का एहसास साथ साथ करेंगें
पर अचानक जब आया भूकंप
मन कि आशाएं बेमौसम ही  जल गयीं 
धरती ना जानें क्यों इस तरह फट गयी

मेरा मन सोचता है कि 
आखिर क्यों ?
युबक ,बृद्ध पुरुष ,बालक,नबयौबना पर
अचानक ये कौन सा कहर  बरपा है 
किन्तु इन सब बातों का
किसी पर भी, कुछ नहीं हो रहा असर
बही रेडियो ,टीवी का संगीतमय शोर 
घृणा ,लालच स्वार्थ की आजमाइश और जोर
मलबा ,टूटे हुयें  घर ,स्त्री पुरुषों की धेर सारी  लाशें
बिखरतें हुयें सपनें और सिसकती हुईं आसें
इन सबको देखने और सुनने के बाद  
भोगियों को दिए गये बही खोखले बादे
अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये
 कार्य करने के इरादे
बही नेताओं के जमघतो का मंजर
आश्बास्नों में छिपा हुआ घातक सा खंजर

मेरा मन सोचता है कि
आखिर  ऐसा क्यों हैं कि
क्या इसका कोई निदान नहीं है
आपसी बैमन्सय नफरत स्वार्थपरता को देखकर
एक बार फिर अपनी धरती माँ कापें
इससे पहले ही हम सब 
आइए 
हम सब आपस में साथ हो
भाईचारे प्यार कि आपस में बात हो 
ताकि  
युबक ,बृद्ध पुरुष ,बालक,नबयौबना 
सभी के सपनें और पुरे अरमान हों 
सारी धरती पर फिर से रोशन जहान हो ....... 

   
 प्रस्तुति :   
मदन मोहन सक्सेना






 


Wednesday, April 22, 2015

चार पल

चार पल



प्यार की हर बात से महरूम हो गए आज हम
दर्द की खुशबु भी देखो आ रही है फूल  से

दर्द का तोहफा मिला हमको दोस्ती के नाम पर
दोस्तों के बीच में हम जी रहे थे भूल से

बँट  गयी सारी जमी फिर बँट गया ये आसमान
अब खुदा बँटने  लगा है इस तरह की तूल से

सेक्स की रंगीनियों के आज के इस दौर में
स्वार्थ की तालीम अब मिलने लगी स्कूल से

आगमन नए दौर का आप जिस को कह रहे
आजकल का ये समय भटका हुआ है मूल से

चार पल की जिंदगी में चंद  साँसों का सफ़र
मिलना तो आखिर है मदन इस धरा की धूल से


प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना 

Thursday, April 9, 2015

प्यार ही प्यार

प्यार ही प्यार


प्यार रामा में है प्यारा अल्लाह लगे ,प्यार के सूर तुलसी ने किस्से लिखे
प्यार बिन जीना दुनिया में बेकार है ,प्यार बिन सूना सारा ये संसार है

प्यार पाने को दुनिया में तरसे सभी, प्यार पाकर के हर्षित हुए हैं सभी
प्यार से मिट गए सारे शिकबे गले ,प्यारी बातों पर हमको ऐतबार है

प्यार के गीत जब गुनगुनाओगे तुम ,उस पल खार से प्यार पाओगे तुम
प्यार दौलत से मिलता नहीं है कभी ,प्यार पर हर किसी का अधिकार है

प्यार से अपना जीवन सभारों जरा ,प्यार से रहकर इक पल गुजारो जरा
प्यार से मंजिल पाना है मुश्किल नहीं , इन बातों से बिलकुल न इंकार है

प्यार के किस्से हमको निराले लगे ,बोलने के समय मुहँ में ताले लगे
हाल दिल का बताने  हम जब  मिले ,उस समय को हुयें हम लाचार हैं

प्यार से प्यारे मेरे जो दिलदार है ,जिनके दम से हँसीं मेरा संसार है
उनकी नजरो से नजरें जब जब मिलीं,उस पल को हुए उनके दीदार हैं

प्यार जीवन में खुशियाँ लुटाता रहा ,भेद आपस के हर पल मिटाता रहा
प्यार जीवन की सुन्दर कहानी सी है ,उस कहानी का मदन एक किरदार है


मदन मोहन सक्सेना